विराट कोहली का 48 वां वनडे शतक

विराट कोहली का 48 वां वनडे शतक पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ पूरा किया। भारत को अपने शतक से 7 विकेट से जीता दिया है।  विराट कोहली ने 97 रन पर 103 रन की पारी खेली। विराट कोहली के शतक ने मैच को खास बना दिया है। आखिरी 2 रन जीत के लिए चाहिए थे। लेकिन किंग कोहली को शतक के लिए 3 रन  की जरुरत थी। किंग कोहली ने रन चेज करते हुए, पहली बार शतक लगाया। 41 वें ओवर के तीसरी गेंद पर किंग कोहली ने छक्का लगाकार अपना शतक पूरा कर लिया। साथ ही मैच को भारत की झोली में डाल दिया। 

Update: 2023-10-19 16:00 GMT

Linked news