IND vs ENG Live Score: 22 ओवर में भारत 81 के स्कोर पर
21 वें ओवर के लिए आदिल राशिद क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा 44 और केएल राहुल 17 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मोजूद है। ओवर के तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया। इस ओवर में 5 रन ही मिले। 22 वें ओवर के लिए मार्क वुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। भारत 81 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-29 10:10 GMT