World Cup 2023 IND vs ENG HIghlights: भारत ने 100 रन से दर्ज की छठवीं जीत

World Cup 2023 IND vs ENG HIghlights: इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप का मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में छठवां मैच है।

Update:2023-10-29 21:15 IST

IND vs ENG World Cup 2023 Highlights (Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023 IND vs ENG Highlights: इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप का 29 वां मैच खेला गया। यह मैच रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखी। जोस बटलर की नेतृत्व वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। 6 मैच में सिर्फ 1 में जीत मिल पाई हैं। जबकि भारत ने 6 मैच खेले और छहों में जीत हासिल करने में सफल रही है। इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। अनऑफिशियली पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। भारत 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ पहले नंबर पर है। 

IND vs ENG Live Score इंग्लैंड Playing 11 -

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कैप्टन/विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

IND vs ENG Live Score भारत Playing 11 -

रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय तीम पहले बल्लेबाजी करते हुए। 50 ओवर में 229 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 129 के स्कोर पर 34.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मैच 100 रन से जीत लिया है। भारत ने लगातार छठवीं जीत हासिल की है। भारतीय टीम एकबार फिर 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। आज के मैच के हीरों कैप्टन रोहित शर्मा रहे। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कप्तान के नाम रहा। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह  के नाम 3 विकेट की हैट्रिक रही। भारत वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है। जिसने एक भी मैच नहीं हारे है। भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार चल रहा है। भारत का अगला मुकाबला अब 3 नवंबर को श्रीलंका से होगा। 

Live Updates
2023-10-29 15:51 GMT

भारत ने लो स्कोरिंग मैच में 100 रन से जीत हासिल की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। जिसे चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम 129 के स्कोर पर 34.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 में अपनी छठवीं जीत दर्ज़ कर ली हैं।

2023-10-29 15:50 GMT

35 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए मार्क वुड क्रीज पर आए,  जसप्रीत बुमराह ने ओवर के पांचवी गेंद पर मार्क वुड को क्लीन बोल्ड कर दिया। जसप्रीत बुमराह की विकेट की हैट्रिक पूरी हुई। भारत को दसवीं सफलता मिली।

2023-10-29 15:43 GMT

34 वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, इस ओवर में आदिल रशिद ने दो चौके लगाए, ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को नौवीं सफलता शमी ने दिलाई। मोहम्मद शमी का 4 विकेट का हॉल पूरा हुआ। 20 गेंदो में 13 रन बनाकर आदिल रशिद पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड 122 के स्कोर पर है। 

2023-10-29 15:33 GMT

31 वें ओवरे के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बल्लेबाजी के  लिए क्रीज पर आदिल रशिद और डेविड विली क्रीज पर मौजूद है। 32 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत छक्के के साथ 8 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 112 के स्कोर पर है।

2023-10-29 15:27 GMT

29 वां ओवर डालने कुलदीप यादव क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिली। भारत को आठवां विकेट इंग्लिश टीम का मिला। लियाम लिविंगस्टन 46 गेंदो पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। आदिल रशिद क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-29 15:15 GMT

28 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 29 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को आउट किया। भारत के सातवीं सफलता मिली। 10 रन की पारी 20 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। जडेजा का यह ओवर विकेट मैडेन रहा। एक भी रन नहीं दिया। इंग्लैंड 98 के स्कोर पर है। 

2023-10-29 15:03 GMT

25 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 94 के स्कोर पर है। 

2023-10-29 14:54 GMT

23 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 24 वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर शमी का हैट्रिक पूरा हुआ। मोइन अली को 15 रनों की पारी 31 गेंदो पर खेलकर चलते बने। भारत को छठवीं सफलता मिली। क्रिस वोक्स क्रीज पर आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। इंग्लैंड 81 के स्कोर पर है। 

2023-10-29 14:45 GMT

20 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 21 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। इंग्लैंड 79 के स्कोर पर है। 

2023-10-29 14:32 GMT

17 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए,इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 67 के स्कोर पर है। 

Tags:    

Similar News