IND vs NZ Live Score: कोहली शतक से चुके, जीत के करीब पहुंचाकर लौटे पवेलियन
विराट कोहली 93 के स्कोर पर है। जीत से भारत 7 रन दूर है। मैट हेनरी क्रीज पर 48 वें ओवर के लिए आए, पहली गेंद छोटी रही, जिसेसे दो रन मिले। अगली गेंद पर कोहली आउट हो गए। विराट कोहली 95 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
Update: 2023-10-22 16:36 GMT