बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, 12-45/3
11 वें ओवर के लिए कॉलिन एकरमन क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो का विकेट गिरा। 9 रन की पारी 18 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। पॉल वैन मीकरन को पहली सफलता मिली। शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 45 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-28 13:30 GMT