World Cup 2023 NED vs BAN Highlights: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया

World Cup 2023 NED vs BAN Highlights:नीदरलैंड्स और बांग्लादेशके बीच वर्ल्ड कप का मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में छठवां मैच रहा। जिसे नीदरलैंड्स ने 87 रन से जीत लिया है।

Update:2023-10-28 22:00 IST

World Cup 2023 NED vs BAN Highlights( Pic Credit - Social Media)  

World Cup 2023 NED vs BAN Highlights: नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 28 वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 28 अक्टूबर को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मुक़ाबला रहा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड्स कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार थी। स्कॉट एडवर्ड की नेतृत्व वाली नीदरलैंड्स टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को हरा दिया है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स 229 के स्कोर पर पूरे 50 ओवर में ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। बांग्लादेश 142 के स्कोर पर 42.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया है। नीदरलैंड्स के तरफ से पॉल वैन मीकरन ने बांग्लादेश का 4 विकेट लिया। जिसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी पॉल वैन मीकरन के नाम रहा। अंकतालिका की बात करें तो, नीदरलैंड्स 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर है। बांग्लादेश एक जीत के साथ अंकतालिका में नौवें नंबर पर है। 

Live Updates
2023-10-28 15:55 GMT

नीदरलैंड्स द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी बांग्लादेश टीम 142 के स्कोर पर 42.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिससे नीदरलैंड्स टीम को इस मैच में 87 रन से जीत मिली।

2023-10-28 15:53 GMT

 42 वें ओवर के आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को कॉलिन एकरमन ने आउट कर दिया। फिर 43 वेें ओवर के दूसरी गेंद पर पॉल वैन मीकरन ने अपना चौथा और टीम के लिए दसवां विकेट लेकर बड़ी जीत टीम को दिलाई। 

2023-10-28 15:19 GMT

34 वें ओवर के लिए आर्यन दत्त क्रीज पर आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। 40 ओवर में 140 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है।

2023-10-28 15:07 GMT

31 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए कॉलिन एकरमन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर महमूदुल्लाह को पवेलियन भेज दिया। 41 गेंदो में 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-28 14:57 GMT

29 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में  4रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए कॉलिन एकरमन क्रीज पर आए,  ओवर के चौथी गेंद पर नीदरलैंड्स को सातवीं सफलता मिली। मेहदी हसन को बॉल डी लीडे ने रनआउट कर दिया। 17 रन की पारी खेलकर मेहदी हसन आउट हो गए। तस्कीन अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 110 के स्कोर पर है। 

2023-10-28 14:45 GMT

26 वें ओवर के लिए शरीज अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए शरीज क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 100 रन के आंकड़े को बांग्लादेश ने पार कर लिया है। 

2023-10-28 14:32 GMT

22 वें ओवर के लिए आर्यन दत्त क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 23 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली।  24 वें ओवर के लिए आर्यन दत्त क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 25 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए,इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 93 के स्कोर पर है। 

2023-10-28 14:13 GMT

19 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए मेहदी हसन क्रीज और महमूदुल्लाह क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली।  20 ओवर में 72 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है। 

2023-10-28 14:05 GMT

18 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर पॉल वैन मीकरन को सफलता मिली। विकेट की हैट्रिक मीकरन की पूरी हुई। मुश्फिकुर रहीम 1 रन की पारी 5 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 70 के स्कोर पर

2023-10-28 14:03 GMT

 17 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए,ओवर के पांचवीं गेंद पर मेहदी हसन मिराज का विकेट नीदरलैंड्स को मिला। 40 गेंदो में 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुशफिकुर रहीम का साथ देने महमूदुल्लाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 69 के स्कोर पर है।  

Tags:    

Similar News