8 विकेट से न्यूजीलैंड ने जीता मैच
43 वें ओवर की पांचवी गेंद से पहले 4 रन की जरूरत टीम को थी। शोरिफुल के पांचवी गेंद पर डेरिल मिचेल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लॉकी फर्गुसन के नाम रहा।
Update: 2023-10-13 16:10 GMT