IND vs NZ World Cup Live Update: न्यूजीलैंड के आठवें विकेट का पतन, सिराज के नाम पहली सफलता

47 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 48 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर मिचेल सेंटनर को चलता किया। भारत के नाम आठवां विकेट रहा। 9 रन की पारी 10 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड 320 के स्कोर पर है।

Update: 2023-11-15 16:45 GMT

Linked news