IND vs NZ World Cup Live Update: शामी के नाम विकेट का सिक्सर के बाद, सातवां विकेट

49 वें ओवर के दूसरी गेंद पर मोहम्मद शामी ने विकेट का सिक्सर लगाया। टीम साउदी को 9 रन पर आउट कर दिया। लॉकी फर्ग्यूसन क्रीज पर आए, लेकिन 2 गेंद खेलकर फर्ग्यूसन पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शामी के नाम 7 विकेट का रिकॉर्ड रहा। भारत ने दसवां विकेट लेने के साथ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली है। भारत की इस जीत में मोहम्मद शामी ने सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया है। 

Update: 2023-11-15 16:55 GMT

Linked news