IND vs AUS World Cup Final Live Update: भारत ने गवायां पाचवां विकेट, जडेजा आउट, 37-179/5
36 वें ओवर के लिए जोश हेजवुड क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर रवींद्र जेडजा 9 रन की पारी 22 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। यूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 37 वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। भारत 179 के स्कोर पर है।
Update: 2023-11-19 11:11 GMT