महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा सड़क पर निकली

 महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा ढ़ोल नगाड़ों के साथ सड़क पर निकली। लोगों की उमड़ रही भीड़। महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी से संगम रवाना, फूलों से सजे विशेष वाहन में निकाली गई अंतिम यात्रा। संगम में पार्थिव शरीर को स्नान कराने के बाद दोबारा मठ लाया जाएगा। संत परम्परा के मुताबिक दी जाएगी भू-समाधि।



Update: 2021-09-22 07:13 GMT

Linked news