IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत ने पहले ही गेंद पर गवायां पहला विकेट
भारत रनचेज करने के लिए क्रीज पर है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर ओपनिंग करने के लिए मौजूद है। पहला ओवर डालने फजलहक फारुकी क्रीज पर आए, पहले ही गेंद पर रोहित शर्मा रनआउट हो गए। शुभमन गिल के साथ काल लेने में देरी होने के कारण रोहित को सजा भुगतना पड़ा। तिलक वर्मा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रनों की बढ़त मिली।
Update: 2024-01-11 15:16 GMT