IND vs AFG 1st T20I Highlights: शिवम दूबे की तूफानी पारी से भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
IND vs AFG 1st T20I Highlights: 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हुई। भारत ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को हरा दिया है।
IND vs AFG 1st T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की टी20 क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2024 से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की यह आखिरी सीरीज है। जिसमें भारत का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हुई। अफगानिस्तान के लिए, इब्राहिम जादरान स्टार स्पिनर राशिद खान की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करते दिखें। जो चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलने आए। पहले टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत में शिवम दूबे की भूमिका अहम रही। जिन्होनें 60 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई है। इसके अतिरिक्त शिवम दूबे ने क विकेट भी लिया था। अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में पहले ही दिखा दिया है कि उनकी टीम को कमजोर नहीं समझा जा सकता। क्योंकि अफगान की पलटन ने पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराया है।
यहां देखे प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान प्लेइंग 11(Playing 11) - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत की प्लेइंग 11(Playing 11) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
शिवम दूबे अर्धशतक पूरा करके नाबाद है। रिंकू सिंह ने बेहतरीन साथ दिया है। तीसरी गेंद पर चौके के साथ शिवम दूबे ने मैच को खत्म किया। शिवम दूबे 60 रन पर नाबाद रहे। भारत की जीत का श्रेय शिवम दूबे के नाम रहा।
18 वें ओवर के लिए नवीन उल हक क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर शिवम ने शानदार छक्का लगाया। यह छक्का बहुत ही लंबा रहा। भारत जीत से 4 रन दूर है।
17 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर चौके के साथ रिंकू सिंह ने शुरुआत की। इस ओवर में शिवम दूबे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 36 गेंदो पर 50 रन की पारी पूरी कर नाबाद है। इस ओवर में 8 रन मिले। भारत 148 के स्कोर पर है।
15 वें ओवर के लिए फजलहक फारुकी क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर शिवम दूबे ने चौका लगाया। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। भारत 131 क स्कोर पर है। 16 वें ओवर के लिए नवीन उल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। भारत 140 के स्कोर पर है।
14 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, ओवर के पांचवें गेंद पर जीतेश शर्मा आउट हो गए। 20 गेंदो पर 31 रनों का पारी खेलकर आउट हो गए। रिंकू सिंह क्रीज पर आए, आते ही चौका जड़ा। इस ओवर में 9 रन मिले। भारत 121 के स्कोर पर है।
12 वें ओवर के लिए गुलबदीन क्रीज पर आए, शिवम दूबे ने चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 12 रनों की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर आए, चौके के साथ जीतेश ने ओवर की शुरुआत की। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। भारत 112 के स्कोर पर है।
10 वें ओवर के लिए नवीन उल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। भारत 83 के स्कोर पर है। 11 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। भारत 90 के स्कोर पर है।
9 वां ओवर डालने अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर तिलक वर्मा को चलता किया। 22 गेंदो पर 26 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। जीतेश शर्मा क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। भारत 74 के स्कोर पर है।
7 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, शिवम दूबे ने दूसरी गेंद पर छक्का दिया। कुल 16 रन इस ओवर में मिले। भारत 52 के स्कोर पर है। 8 वें ओवर के लिए नवीन उल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में 14 रनों की बढ़त मिली। भारत 66 के स्कोर पर है।
पांचवें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शिवम दूबे और तिलक वर्मा है। ओवर के आखिरी गेंद पर 5 रन मिले। भारत 8 रन की बढ़त के साथ 36 के स्कोर पर है। 6 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा।