Hardik Pandya vs Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस में कुछ नहीं है ठीक? हार्दिक-रोहित में दूरी

Hardik Pandya vs Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ज्यादातर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएं।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-17 21:36 IST
Hardik Pandya vs Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस में  कुछ नहीं है ठीक? हार्दिक-रोहित में दूरी

Hardik Pandya vs Rohit Sharma (Credit: Social Media)

  • whatsapp icon

IPL 2025 Hardik Pandya vs Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर आजकल कई तरह की चर्चाएं तेज हैं। आईपीएल 2025 में अब तक कई तरह की विवाद देखने को मिला है। कभी धोनी के बैटिंग पोजीशन तो कभी CSK का नाम बॉल टेम्परिंग में शामिल हुआ। तो वहीं रोहित शर्मा के इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने को लेकर भी सवाल उठे।

ऐसे में कई फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कुछ ठीक नहीं है। कई बार दोनों खिलाड़ियों के बीच दूरी देखने को मिली। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन मुंबई इंडियंस में बहुत कुछ ठीक नहीं है।


हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं (Hardik Pandya vs Rohit Sharma):

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक ज्यादातर रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही नजर आएं हैं। हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीजन में नहीं चला है। रोहित शर्मा ने अब तक कोई बड़ी पारी भी नहीं खेली है।

वहीं एक मैच में तिलक वर्मा को रिटायर आउट होते हुए भी देखा गया। जिससे सूर्यकुमार यादव भी नाराज दिखें। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को अपनी जगह बैटिंग करने के लिए सपोर्ट किया था।

जिसके बाद तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खेलने के लिए उतारा गया। 3 पर तिलक वर्मा ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिससे मुंबई इंडियंस को जीतने में भी मौका मिला। 

हालांकि इस बीच रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच दूरी नजर आई। ज्यादातर रोहित शर्मा डगआउट में ही नजर आएं। वहीं इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी कुछ खास नहीं रही है। दोनों में बातचीत भी कम होती दिखी। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि मुंबई इंडियंस का कप्तान एक बार फिर रोहित शर्मा को बना देना चाहिए।    

Tags:    

Similar News