IND vs AFG 1st T20I Highlights: शिवम दूबे की तूफानी पारी से भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
IND vs AFG T20I Series Live Update: शुभमन गिल आउट, भारत को दूसरा झटका
चौथे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर गिल के बल्ले से चौका लगा। ओवर के पांचवीं गेंद पर गिल 23 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। शिवम दूबे क्रीज पर आए, इस ओवर मे 9 रन मिले। भारत 28 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: 3 ओवर में भारत 19 के स्कोर पर
दूसरे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रनों की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए फजलहक फारुकी क्रीज पर आए, तीसरी गेंद पर शानदार चौका शुभमन गिल के बल्ले से लगा। पांचवीं गेंद पर ओवर का दूसरा चौका शुभमन गिल के बल्ले से निकला। 11 रन इस ओवर में मिले। भारत 19 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत ने पहले ही गेंद पर गवायां पहला विकेट
भारत रनचेज करने के लिए क्रीज पर है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर ओपनिंग करने के लिए मौजूद है। पहला ओवर डालने फजलहक फारुकी क्रीज पर आए, पहले ही गेंद पर रोहित शर्मा रनआउट हो गए। शुभमन गिल के साथ काल लेने में देरी होने के कारण रोहित को सजा भुगतना पड़ा। तिलक वर्मा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रनों की बढ़त मिली।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रनों का लक्ष्य
आखिरी ओवर डालने अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ नजीबुल्लाह ने की। ओवर की समाप्ति भी चौके के साथ हुई। कुल 15 रन आखिरी ओवर से मिले। अफगानिस्तान ने 158 रन 20 ओवर में बनाया। भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 143 के स्कोर पर
19 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, करीम जनत , नजीबुल्लाह का साथ देने आए। ओवर की शुरुआत नजीबुल्लाह के चौके के साथ हुई। कुल 13 रनों की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 143 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: मुकेश कुमार ने एक ओवर में झटके डबल विकेट
17 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, एक वाइड बॉल के साथ कुल 5 रनों की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को चलता किया। 22 गेंदो पर 29 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। नजीबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी को 42 रनों की पारी पर चलता किया।
IND vs AFG T20I Series Live Update: नबी ने खूब बरसाए छक्के
16 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर 50 रन की साझेदारी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच पूरी हुई। तीसरी गेंद पर एक और जबरदस्त छक्का नबी ने लगाया। लगातार दूसरा छक्का भी ओवर का नबी के बल्ले से निकला। इस ओवर में 15 रनों की बढ़त के साथ 120 के स्कोर पर पहुंच गई है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 100 रन के पार
15 वें ओवर के लिए रवि विश्नोई क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत उमरजई ने छक्के के साथ की। ओवर की तीसरी गेंद पर नबी के चौके के साथ 100 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। लगातार दूसरी चौका नबी के बल्ले से निकला। इस ओवर मे 16 रनों की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 105 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 14 ओवर में 89 के स्कोर पर
13 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में नबी के बेहतरीन छक्के के साथ 11 रनों की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 89 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 12 ओवर में 72 के स्कोर पर
मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, 11 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए शिवम दूबे क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 12 ओवर में 72 के स्कोर पर है।