India vs Australia Semi-Final: इस वजह से टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल
IND vs AUS Semi-Final Champions Trophy 2025: भारतीय टीम हाथ में काली पाट्टी बांध कर खेल रही है। दरअसल, दिवंगत पद्माकर शिवालकर के सम्मान में टीम इंडिया ने काली पट्टी बांधी है।;
IND vs AUS Semi-Final Champions Trophy 2025 (Photo - Social Media)
IND vs AUS Semifinal Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला सेमीफाइन मैच खेल रही है। भारतीय टीम हाथ में काली पाट्टी बांध कर खेल रही है। दरअसल, दिवंगत पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधी है।
मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवालकर का बीते दिन यानी 3 मार्च को निधन हो गया था। उनके सम्मान में टीम इंडिया आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रही है।
पद्माकर शिवालकर 1960-70 के दशक में बाएं हाथ के स्पिनर थे। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने संन्यास लेने के बाद मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग भी दी।
पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवालकर
मुंबई के पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवालकर का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। उन्हें क्रिकेट जगत में ‘पैडी’ के नाम से भी जाना जाता था। वह 84 वर्ष के थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने उनके निधन की पुष्टि की थी।
BCCI का एक्स पर पोस्ट
बीसीसीआई ने भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक पद्माकर शिवलकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया। बीसीसीआई ने कहा कि दो दशकों के करियर में,श्री शिवलकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले। जिसमें 19.69 की उत्कृष्ट औसत से 589 विकेट लिए। खेल में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें 2017 में कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।