Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: अच्छे लय में Steve Smith
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।;
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम पर ट्रेविस हेड भारी पड़ते हैं तो वहीं आज के मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ने वाले हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद ही टीम फाइनल में जाएगी।
बारिश के कारण अगर ये मैच नहीं होता या पूरा मैच नहीं होता तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी मैच खत्म नहीं हुआ तो भारत फाइनल में जाएगा क्योंकि जिस टीम का रन रेट अच्छा होगा वो फाइनल में जाएगी। ये नियम साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड मैच के लिए भी है।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता
भारत को चौथी सफलता हाथ लगी है। रवींद्र जडेजा ने Josh inglish को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। वहीं अपना अर्धशतक पूरा कर स्टीव स्मिथ क्रीज पर बने हुए हैं। क्रीज पर स्मिथ के साथ Alex Carry मौजूद हैं।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: लाबुशेन Out, भारत को तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता मिली है। रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ और Josh inglish मौजूद है।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद
Travis Head के आउट होने के बाद स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 72/2 है।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: Travis Head हुए आउट
भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। शुभमन गिल ने कैच किया।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: Travis Head को दूसरा जीवनदान मिला
भारतीय टीम का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। लेकिन ट्रेविस हेड को दूसरा जीवनदान मिला है। ट्रेविस हेड रनआउट होने से बच गए।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: कॉनली हुए आउट, भारत को पहली सफलता मिली
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: Travis Head को मिला जीवनदान
ट्रेविस हेड को जीवनदान पहले ही ओवर में मिला। मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया काले आर्मबैंड के साथ मैदान पर उतरी
टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैच में काले आर्मबैंड पहनेगी। टीम ने दिवंगत पद्मकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक आर्मबैंड पहना है।