IND vs AFG 1st T20I Highlights: शिवम दूबे की तूफानी पारी से भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

Written By :  Yachana Jaiswal
Update: 2024-01-11 16:45 GMT
Live Updates - Page 3
2024-01-11 14:15 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: अक्षर पटेल को दूसरी सफलता, रहमत को 3 रन पर रोका

10 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर रहमत शाद को आउट कर दिया। 3 रनों की पारी 6 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। अक्षर पटेल को दूसरी सफलता मिली है। अफगानिस्तान 57 के स्कोर पर है।


2024-01-11 14:10 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: भारतीय गेंदबाज का जबरदस्त फॉर्म लगातार दूसरा विकेट चटकाया

9 वें ओवर के लिए शिवम दूबे क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर जादरान को 25 रनों की पारी पर चलता किया। रहमत शाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 


2024-01-11 14:01 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को पहलली सफलता

7वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 8वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, चौथी गेंद पर गुरबाज ने शानदार छक्का लगाया। 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। ओवर के आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। गुरबाज 23 रनो की पारी खेलकर 28 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। अफगानिस्तान 50 के स्कोर पर है। 

2024-01-11 13:54 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 6 ओवर में 33 के स्कोर पर

पांचवें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन मिले। जादरान 10 और गुरबाज 13 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 6 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, आखिरी गेंद पर चौके के साथ कुल 8 रन की बढ़त से अफगानिस्तान 33 के स्कोर पर है। 

2024-01-11 13:43 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: 4 ओवर में अफगानिस्तान 21 के स्कोर पर

तीसरे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, पहली गेंद वाइड रही। दूसरी गेंद पर शानदार चौका गुरबाज ने लगाया। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 14 के स्कोर पर है। चौथे ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। अफगानिस्तान 21 के स्कोर पर है। 

2024-01-11 13:31 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगान टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर

अफगानिस्तान के तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर आए, पहले ओवर के लिए अर्शदीप सिह क्रीज पर आए। पहला ओवर मैडेन रहा। दूसरे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, गुरबाज ने चौके के साथ शुरुआत की। ओवर की चौथी गेंद पर शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 

2024-01-11 13:18 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: यहां देखें दोनों देशो की प्लेइंग 11:

अफगानिस्तान प्लेइंग 11(Playing 11) - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

भारत की प्लेइंग 11(Playing 11) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।


2024-01-11 13:15 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: यशस्वी जायसवाल प्लेंइग 11 से बाहर

यशस्वी जायसवाल को भारतीय प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा। तबियत में कुछ परेशानी के कारण उन्हें पहले मैच से बाहर किया गया है। 


2024-01-11 13:13 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज का फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अफगान टीम को पहले बल्लेबजी के लिए आमंत्रित किया। 

2024-01-11 07:49 GMT

IND vs AFG T20I Series Live Update: ठंड में भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ठंड के मौसम में और कोहरे के बीच मोहाली के मैदान पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस मौसम में खेलना दोनों टीमों के लिए चुनौती होगी। भारत में इस समय खूब ठंडी पड़ रही है। कोहरे और शीतलहर से ठिठुरन और गलन महसूस किया जा रहा है।


Tags:    

Similar News