Champions Trophy Final: भारत के पास 25 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका,तब न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में दी थी मात

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के पास 25 साल पहले साल 2000 में हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला चुकाने का बड़ा मौका है। न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल करते हुए भारत का सपना तोड़ दिया था।;

Update:2025-03-06 08:51 IST

ICC Champions Trophy Finals: IND vs NZ (Photo: ICC/X)

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया की 9 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब हर किसी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के पास 25 साल पहले साल 2000 में हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला चुकाने का बड़ा मौका है। न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल करते हुए भारत का सपना तोड़ दिया था। ऐसे में टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर करने का बड़ा मौका है और फैंस को उम्मीद है कि शानदार अंदाज में खेल रही टीम इंडिया इस सपने को जरूर पूरा करेगी।


ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हरा चुका है भारत

टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को,दूसरे में पाकिस्तान को और तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को हराया था। बाद में सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने में कामयाबी हासिल की थी मगर टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हरा चुका है और भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी।

वैसे न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 6 विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी। 50 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी मजबूती के साथ फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में फाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

25 साल पहले न्यूजीलैंड ने जीता था फाइनल मुकाबला

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साल 2000 में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से जीत हासिल हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा संस्करण साल 2000 में केन्या में खेला गया था। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी और टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले में भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। कप्तान गांगुली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने 41 रन बनाए थे और गांगुली व तेंदुलकर के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। इसके बावजूद भारत बड़ा स्कोर नहीं बना सका था। अन्य बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के कारण पूरी भारतीय टीम 264 रन ही बना सकी थी।

265 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड के टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया था। न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस केर्न्स ने 102 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया था। इस तरह भारत को और रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा था।

अब भारत के पास बदला लेने का बड़ा मौका

अब टीम इंडिया के पास 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मिली उस हार का बदला लेने का बड़ा मौका हाथ लगा है। भारत ने अभी तक अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी भारत के खिलाफ एक मुकाबला दुबई में खेल चुकी है। हालांकि उस मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया में पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया था। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 42 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर बिल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाते हुए न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी थी।

मौजूदा समय में टीम इंडिया शानदार लय में दिख रही है। पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग करके विराट कोहली ने सबका दिल जीत लिया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया 25 साल पहले मिली हार का बदला लेने में कामयाब होगी। दुबई में 9 मार्च को होने वाली इस खिताबी भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News