Champions Trophy 2025 Final: भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव, Final Match में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
Champions Trophy 2025 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।;
Champions Trophy 2025 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां एक ओर भारतीय टीम पर ट्रेविस हेड भारी पड़ने वाले थे तो वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ते दिखें। दोनों ही टीमों के लिए ये महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद ही टीम फाइनल में जाने का रास्ता तय कर पाती। टीम इंडिया ने इस मैच में जीत दर्ज की। ऐसे में चांसेज कम है कि भारतीय टीम अपने प्लेइंग XI में बदलाव करें लेकिन फिर भी टीम इंडिया में बदलाव नजर आएगा।
फाइनल मैच में टीम इंडिया में हो सकता है एक बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार था लेकिन फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है। टीम में कुलदीप यादव की जगह हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। हालांकि ये कहना अभी जल्दी होगा क्योंकि कुलदीप यादव भी अच्छे फॉर्म में हैं।
भले ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट नहीं मिली हो लेकिन कुलदीप यादव का प्रदर्शन बाकी मैचों में बेहतरीन रहा है। लेकिन उम्मीद ये भी की जा रही है कि फाइनल मैच में बदलाव हो सकता है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वाकई टीम इंडिया फाइनल के लिए टीम में बदलाव करेगी या Same टीम के साथ ही फाइनल में उतरेगी।
बता दें कि, सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था। बारिश के कारण अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच नहीं होता तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच खत्म नहीं होता तो भारत फाइनल में चला जाता क्योंकि जिस टीम का रन रेट अच्छा होता वो फाइनल में पहुंच जाती। ये नियम साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड मैच को लेकर भी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा।