IPL 2025 SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

IPL 2025 SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हरा दिया है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-17 23:19 IST
IPL 2025 SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

SRH vs MI (Credit: Social Media)

  • whatsapp icon

IPL 2025 MI vs SRH: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 4 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमों (IPL 2025 SRH vs MI) के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी अहम था।


MI की शानदार जीत 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हरा दिया है। 

बता दें कि टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो मुंबई इंडियंस के हित में ही गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 165 रन बनाएं। 

SRH की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी Abhishek Sharma और Henrich Klassen ने की। जिसकी बदौलत ही SRH 165 रन बना सका। हालांकि SRH ने बहुत धीमी शुरुआत की लेकिन अंतिम के कुछ ओवरों में रन बनाए, जो उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हुए।

वहीं 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत SRH से थोड़ी बेहतर की लेकिन हर बार की तरह इस बार भी Rohit Sharma कुछ खास कमाल नहीं कर सकें और मात्र 26 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

वहीं विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने कुछ हद तक मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को जीत दिलाने में मदद की। मुंबई की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने की। 

वहीं SRH की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी की। बता दें कि SRH के लिए ये मुकाबला काफी अहम था क्योंकि SRH Points Table में नंबर 9 पर था। 

SRH के बाद नंबर 10 पर CSK है। ऐसे में इस जीत से SRH को काफी फायदा हुआ है। MI को इस जीत की काफी जरूर थी जो आखिरकार इस टीम को मिल गया है।  

Tags:    

Similar News