IND vs SA ODI Series Live Update: अर्शदीप के नाम विकेट की हैट्रिक

सातवें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में टॉनी दी जार्जी ने शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में 11 रन मिले। आठवें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर टॉनी दी जार्जी को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया। 22 गेंदो पर 28 रनों की परी खेलकर टॉनी आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 

Update: 2023-12-17 08:37 GMT

Linked news