IND vs SA ODI Series Highlights:भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, भारतीय गेंदबाज बने मैच के "असली हीरो"

IND vs SA ODI Series Highlights:केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की सीरीज में पहले वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।;

Update:2023-12-17 18:00 IST

Indian Cricket Team (Pic Credit -Social Media)

IND vs SA ODI Series Highlights: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज ड्रा होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई। सीरीज का पहला मैच रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलने उतरी। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप से दोनों टीमें काफी अलग हैं। वर्ल्ड कप में खेलने वालें, भारत की टीम में 3 और साउथ अफ्रीका की टीम में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। 

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमे भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन 27.3 ओवर में  116 के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसमे भारतीय गेंदबाज की भूमिका बड़ी रही। उनमें अर्शदीप सिंह ने पहली बार वनडे मैच में, 5 विकेट लिकर ओडीआई मैच में विकेट की शुरुआत की हैं। वहीं आवेश खान ने भी 4 विकेट लेकर माहौल बना दिया। उसके बाद भारत को दसवीं और आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने दिलाई। साउथ अफ्रीका के दिए 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। जिसे भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवर में ही पूरा कर लिया। जिससे भारत ने 8 विकेट से पहला वनडे मैच जीत लिया है।

Live Updates
2023-12-17 12:14 GMT

भारत ने 16.4 ओवर में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 117 रनों के लक्ष्य को पूरा करके 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। भारत ने 3 वनडे मैच की सीरीज में पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की है। भारत के तरफ से दो अर्धशतक लगे। जो साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से रहा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदाप के नाम 5 विकेट रहा। वहीं, आवेश खान के नाम 4 विकेट और कुलदीप यादव के नाम 1 विकेट रहा। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अर्शदीप के नाम रहा। 

2023-12-17 12:13 GMT

तिलक वर्मा और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद है। 17 वे ंओवर के लिे नैंद्रे बर्गर क्रीज पर आए, पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत से मात्र 2 रन दूर है। 

2023-12-17 12:10 GMT

16 वें ओवर के पाचंवी गेंद पर भारत ने अपना दूसरा विकेट गवां दिया है। श्रेयस अय्यर अर्धशथक बनाकर पवेलियन लौट गए। 45 गेंदो पर 52 रनों की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। तिलक वर्मा क्रीज पर आए, 

2023-12-17 12:08 GMT

16 वें ओवर के लिए एंडिले फेलक्वायो क्रीज पर आए, इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। श्रेयस 44 गेंदो पर 52 रनों और साई सुदर्शन 41 गेंदो पर 50 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। भारत 111 के स्कोर पर है। 

2023-12-17 12:06 GMT

14 वें ओवर के लिए केसव महाराज क्रीज पर आए, श्रेयस के चौके के साथ कुल 8 रन बढ़े। भारत 88 के स्कोर पर है। श्रेयस अय्यर 40 और साई सुदर्शन 39 के स्कोर पर है। 15 ओवर में तवरेज शम्सी क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन मिले। भारत 96 के स्कोर पर है। 

2023-12-17 11:58 GMT

13 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत साई के चौके के साथ हुई। लगातार दो चौके साई सुदर्शन ने जड़े। इस ओवर में 9 रन मिले। भारत 80 के स्कोर पर है। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के बीच पूरी हुई। 

2023-12-17 11:56 GMT

11 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 12 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में भी 5 रन मिले। भारत 71 के स्कोर पर है। 

2023-12-17 11:35 GMT

8 वें ओवर के लिए वियान मुल्डर क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 9 वें ओवर के लिए नैंद्रे बर्गर क्रीज पर आए, इस ओवर में 11 रन मिले। 10 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, श्रेयस को चौके के साथ इस ओवर में 6 रन मिले। भारत 61 के स्कोर पर है। 

2023-12-17 11:22 GMT

पांचवें ओवर के लिए नैंद्र बर्गर क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। छठवें ओवर के लिए वियान मुल्डर क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 7 वें ओवर के लिए नैंद्रे बर्गर क्रीज पर आए,इस ओवर में 7 रन मिले। भारत 37 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 

2023-12-17 11:16 GMT

चौथे ओवर के लिए वियान मुल्डर क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर मुल्डर को सफलता मिली। भारत का पहला विकेट गिरा। रुतुराज गायकवाड़ 10 गेंदो पर 5 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए, आते ही चौका जड़ा। इस ओवर में 11 रन मिले। भारत 28 के स्कोर पर है। 

Tags:    

Similar News