IND vs SA ODI Series Live Update: आवेश, अर्शदीप को बराबर 4 विकेट झटके

16 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 17 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर आवेश ने केशव महाराज को आउट किया। 7 गेंदो पर 4 रन की पारी खेलकर केशव आउट हो गए। नैंद्र बर्गर क्रीज पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा। साउथ अफ्रीका 73 के स्कोर पर है। 

Update: 2023-12-17 09:37 GMT

Linked news