इंग्लैंड 200 के पार, 37- 214/5
35 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, क्रीज पर लियाम लिविंगस्टन और जो रुट मौजूद है। ओवर के पांचवीं गेंद पर 200 का आंकड़ा इंग्लैंड ने पूरा कर लिया है। इस ओवर मं 2 चौके के साथ 12 रन मिले। 36 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 37 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 6 रन मिले।
Update: 2023-10-05 11:05 GMT