रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा, 9-87/0
रोहित शर्मा और ईशान किशन 49 और 10 रन की पारी खेलकर डटे हुए है। 8 वां ओवर डालने नवीन उल हक आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। इस ओवर में रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 30 गेंदो में 50 रन की पारी पूरी कर ली है। 9 वां ओवर डालने ओमरजई आए, इस ओवर में भी रोहित शर्मा आए ने चौके और छक्के से 12 रन की बढ़त दर्ज की।
Update: 2023-10-11 13:34 GMT