15 ओवर में 130 के स्कोर पर भारत, 15-130/0
13 वां ओवर डालने मोहम्मद नबी आए, इस ओवर में ईशान किशन के छक्के और चौके के साथ 11 रन की बढ़त मिली। 14 वां ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, ओवर की शुरुआत ईशान ने चौके के साथ किया। रोहित शर्मा ने भी लगातार तीसरी और चौथी गेंद पर दौ चौके लगाए। कुल 14 रन की बढ़त इस ओवर मेें मिली। भारत 125 के स्कोर पर पहुंच चुका है। रोहित शर्मा 89 रन पर पहुंच चुका है। ईशान किशन 30 रन की पारी खेल चुके है। 15 वां ओवर डालने राशिद आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-11 13:58 GMT