आठवीं सफलता साउथ अफ्रीका के नाम
38 वें ओवर के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 39 वें ओवर में कागिसो रबाडा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में अर्धशतक का आंकड़ा स्कॉट एडवर्ड्स ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज़ पर आए। ओवर के पांचवीं गेंद पर वैन डर मार्वे आउट हो गए। 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली 200 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया।
Update: 2023-10-17 13:34 GMT