अक्षर पटेल के नाम चौथा विकेट
क्रीज पर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मौजूद है। 11 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में 5 रन आए। 12 वां ओवर माहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 1 रन आए। 13 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्मा आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 8 रन मिले। बांग्लादेश 13 ओवर में 58 रन बनाने में सफल रही। 14 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए,ओवर के आखिरी गेंद पर मेहदी का विकेट मिलाष मेहदी 28 गेंदो पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल को यह सपलता आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बेहद जरुरी थी।
Update: 2023-09-15 10:38 GMT