अमेठी में शिक्षको ने नौनिहालों का स्वागत फूल मालाओं से किया
अमेठी में आज से प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के लिए कक्षाएं शुरू हो गई। सुबह से ही बच्चे स्कूल के लिए सड़कों पर दिखाई दिए। भरथी लोनिया पुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों को स्कूल गेट पर माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम तिवारी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने अपनी तरफ से सभी बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को कापी वितरित किया है। वही प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन प्रथम में अभिभावक बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल परिसर में मिले सभी शिक्षक बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक सहमति पत्र भी भरवा रहे हैं ।
शिक्षकों और बच्चों में दिखा उत्साह
चौथी क्लास की शीतल ने बताया कि स्कूल में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम स्कूल रोज आएंगे वही पांचवी क्लास के अंशुमान ने बताया कि काफी दिन से स्कूल बंद था। स्कूल में पढ़ने अब हम रोज आएंगे। अभिभावक राधेश्याम कहते हैं कि कोरोना में सब पढ़ाई चौपट हो गई है। अभी स्कूल खुला है काफी उम्मीद है, कि बच्चे स्कूल जाएंगे तो धीरे-धीरे तेज हो जाएंगे।
ये है स्कूल का टाइम
स्कूल खोलने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार 8:00 बजे से 2:00 बजे तक स्कूल का समय है। जहां ज्यादा बच्चे हैं वहां विद्यालय दो शिफ्ट में चलाए जा सकते हैं। प्रथम शिफ्ट में 8:00 से 11:00 तक तथा द्वितीय शिफ्ट में 11:30 से 2:00 बजे तक। करीब छः माह बाद यह पहला मौका होगा। जब छोटे बच्चे भी स्कूल में पढ़ाई के उद्देश से पहुंचे स्कूलों में पहुंचे है। मिड डे मील के लिए भी रसोईया व्यवस्था इंतजाम करती दिखी रसोइयों से पूछने पर उन्होंने हुए बताया कि बहुत दिन बाद बच्चे आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी ने बताया कि स्कूलों को शासन द्वारा जारी कोबिड गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करना होगा ।किसी स्तर पर लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि जहां अधिक बच्चे हैं वहां उस स्कूल के प्रिंसिपल को जिम्मेदारी दी गई है कि स्कूल दो पालो में चलाएं ।
अमेठी से सूर्य भान द्विवेदी की रिपोर्ट