बैंड बाजा के साथ पहुंचें बाराती
राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच चुके हैं, वहीं अब वेडिंग वेन्यू से नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बराती भी नाव के जरिए वेडिंग हाल में शिरकत करते दिख रहें हैं। राघव और परिणीति के इस खास दिन के लिए बैंड बाजे का भी तगड़ा इंतजाम किया है, बैंड-बाजा वाले भी शादी की रस्में जहां हो रहीं हैं, वहां नाव पर सवार होकर जाते दिख रहें हैं।
Update: 2023-09-24 12:05 GMT