खड़गे ने राज्यसभा में बताया कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया
राज्यसभा में संसद के विशेष सत्र में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को कमतर आंका, लेकिन यह एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विजयी हुआ है। जब हमने 1950 में लोकतंत्र को अपनाया, तो कई विदेशी विद्वानों ने सोचा कि लोकतंत्र विफल हो जाएगा, क्योंकि यहां लाखों की संख्या में लोग अशिक्षित हैं। तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल ने यहां तक कहा था कि अगर अंग्रेज चले गए, तो न्यायपालिका, स्वास्थ्य सेवाएं, रेलवे और सार्वजनिक कार्य स्थापित हो जाएंगे। उनके द्वारा पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा, सिस्टम को नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होने हमें बहुत कमजोर कर दिया। हमने लोकतंत्र को बनाए रखकर उन्हे गलत साबित कर दिया। हमने इसे मजबूत किया और इसकी रक्षा की। आप पूछते हैं कि हमने 70 वर्षों में क्या किया है? हमने यही किया है 70 वर्षों में।