रायबरेली में कोरोना का कहरकोरोना के बढ़ते प्रकोप की... ... UP Corona: योगी सरकार ने लॉकडाउन से किया इनकार, HC ने दिया था आदेश



रायबरेली में कोरोना का कहर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अब रायबरेली का हाल भी लखनऊ जैसा हो गया है। श्मशान घाटों पर शवों की वेटिंग चल रही है। शव जलाने के लिए लकड़ी की भारी किल्लत हो गई है। फतेहपुर जिले से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं। यही नही बल्कि शव दाह के लिए आम की जगह यूकेलिप्टस व चिलवल की लकड़ियों से काम चलाया जा रहा। इन लकड़ियों के रेट भी आसामान छू रहे, बाजार में यूकेलिप्टस व चिलवल की लकड़ियों एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल है।


Update: 2021-04-19 04:20 GMT

Linked news