UP Corona: योगी सरकार ने लॉकडाउन से किया इनकार, HC ने दिया था आदेश

राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,800 मामले सामने आए हैं, तो वहीं 22 लोगों की जान गई हैं।

Update:2021-04-19 06:52 IST

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं।

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले पाए गए हैं। सिर्फ 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 28,200 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 167 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सिर्फ राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,800 मामले सामने आए हैं, तो वहीं 22 लोगों की जान गई हैं।  


Live Updates
2021-04-19 12:15 GMT

लखनऊ सहित पांच शहरों में लाकडाउन

यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन का आदेश किया है। लखनऊ,प्रयागराज, वाराणसी,कानपुर और गोरखपुर में लॉकडाउन के आदेश किए गए हैं। इन शहरों में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाने को कहा गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर HC का बड़ा आदेश किया है।

2021-04-19 09:55 GMT



यूपी में कोरोना से हाहाकार

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम तो नहीं ले रहा। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28 हजार 200 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 167 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। यहां एक दिन में 5 हजार 800 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, तो 22 लोगों की मौत हुई है।
एक दिन में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी 11 हजार के पार हो गई। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 25 दिनों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।


2021-04-19 05:36 GMT



राजनाथ सिंह का सराहनीय कदम

राजनाथ सिंह के निर्देश पर आज लखनऊ में राज्य सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपी गई। रक्षा मंत्री ने लखनऊ के लिए ऑक्सीजन के 150 जम्बो सिलेंडर भेजे हैं। वही 1 हज़ार सिलेंडर और भेजे जाएंगे। डीआरडीओ की मदद से इनकी आपूर्ति की जाएगी। सरकार इसका इस्तेमाल उन अस्पतालों में करेगी जहां कोरोना के ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं।



2021-04-19 05:35 GMT



ऑक्सीजन खत्म होने के बाद मची अफरा-तफरी

लखनऊ के एक अस्पताल में रविवार रात को ऑक्सीजन खत्म हो गई इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मरीजों के तीमारदारों ने ट्वीट करके लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी। पुलिस कमिश्नर लखनऊ की टीम ने आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया जिससे मरीजों की जान बच पाई।


2021-04-19 05:32 GMT


लखनऊ में गुरुवार तक बाजार बंद

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार तक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है, तो वहीं लखनऊ बुकसेलर्स एसोसिएशन ने भी बुधवार तक शहर में दुकान बंद का फैसला किया है। शहर में सभी बुकशॉप को बंद करने का निर्णय लिया गया है।


2021-04-19 05:31 GMT


लखनऊ में अवध शिल्पग्राम बनेगा कोविड अस्पताल

लखनऊ का अवध शिल्पग्राम मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल बनने जा रहा है। यहां पर 5000 कोविड-19 बेड का इंतजाम किया जा सकता है। यह अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनने जा रहा ह।


2021-04-19 04:20 GMT



रायबरेली में कोरोना का कहर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अब रायबरेली का हाल भी लखनऊ जैसा हो गया है। श्मशान घाटों पर शवों की वेटिंग चल रही है। शव जलाने के लिए लकड़ी की भारी किल्लत हो गई है। फतेहपुर जिले से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं। यही नही बल्कि शव दाह के लिए आम की जगह यूकेलिप्टस व चिलवल की लकड़ियों से काम चलाया जा रहा। इन लकड़ियों के रेट भी आसामान छू रहे, बाजार में यूकेलिप्टस व चिलवल की लकड़ियों एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल है।


2021-04-19 02:53 GMT

हर जिले में 200 कोविड बेड बढ़ाने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के हर जिले में 200 कोविड बेड और बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया। प्रदेश के अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण तथा मेडिसिन उपलब्ध है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।


Tags:    

Similar News