लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं।यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले पाए गए हैं। सिर्फ 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 28,200 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 167 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सिर्फ राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,800 मामले सामने आए हैं, तो वहीं 22 लोगों की जान गई हैं।