Jhansi News: NIA और ATS का एक आवास पर छापा, जांच जारी

Jhansi News: इन दोनों टीमों ने झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलाम गोस खा पार्क स्थित एक मकान में छापेमार कार्यवाही की।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-12 12:08 IST

ATS का एक आवास पर छापा, जांच जारी  (photo: social media ) 

Jhansi News: जनपद से देश विदेशों में ऑन लाइन संपर्क सूत्र बांधने की सूचना पर देश की बड़ी एजेंसी एनआईए और एटीएस की कोतवाली क्षेत्र स्थित एक आवास पर तड़के छापेमारी कार्यवाही हुई है। इस कार्यवाही को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल छापेमार कार्यवाही कर रही टीमों की ओर से अभी कोई इनपुट मीडिया को प्राप्त नहीं हो सका।

टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद है।दे श की बड़ी इंटरनेशनल खुफिया एजेंसी और एटीएस आतंकी संगठनों और देश विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम मानी जाती है। ऐसे में तड़के इन दोनों टीमों ने झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलाम गोस खा पार्क स्थित एक मकान में छापेमार कार्यवाही की। यह कार्यवाही अभी भी जारी है।

टीम कर रही जांच पड़ताल 

सूत्रों का कहना है यहां रहने वाले मुफ्ती खालिद ऑन लाइन दीनी तमिल की पढ़ाई कराते है। अभी टीम जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल अभी टीमों की ओर से कोई ऐसा इनपुट नहीं आया कि आखिर जांच पड़ताल और छापेमारी क्यों की जा रही है। फिलहाल इस छापेमारी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि झांसी में ऑनलाइन तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर पहुंची NIA और ATS की टीम… बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग के जरिए टेररिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा था। मामले में संदिग्धता और संलिप्तता पाए जाने की सूचना पर सुबह से पूछताछ जारी है.. दस्तावेज खंगला जा रहा है।

Tags:    

Similar News