Jhansi News: झांसी में रेप पीड़िता को डांटकर भगाने वाले दरोगा पर केस दर्ज: महिला सिपाही समेत कई आरोपी
Jhansi News: एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसे धमकाने और भगा देने वाले दरोगा रामशंकर कटियार सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।;
Jhansi News: झांसी जिले में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसे धमकाने और भगा देने वाले दरोगा रामशंकर कटियार सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर टहरौली थाने में आरोपी दरोगा, एक महिला सिपाही और रेप के आरोपी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।
दिल्ली ले जाकर किया था रेप
टहरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि 21 जनवरी को आरोपी सुमित परिहार ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दिल्ली ले गया, जहां वह उसका सौदा करना चाहता था। जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो आरोपी उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद 8 मार्च को सुमित अपने साथ तिलक सिंह और चंदन को लेकर टहरौली पहुंचा। आरोप है कि तीनों ने तमंचे के बल पर युवती का अपहरण किया, जिसके बाद सुमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे दोबारा दिल्ली ले जाकर वहां भी उसके साथ रेप किया।
थाने में शिकायत करने पर दरोगा ने भगाया
घटना के बाद पीड़िता जब न्याय की उम्मीद में थाने पहुंची, तो दरोगा रामशंकर कटियार ने आरोपी का पक्ष लिया और पीड़िता की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। न केवल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, बल्कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
थाने से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर टहरौली थाने में सुमित परिहार, मनोहर परिहार, चंदन, तिलक सिंह, दरोगा रामशंकर कटियार और महिला कांस्टेबल सविता पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सीओ अजय कुमार श्रोत्रीय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस विभाग में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है। पीड़िता को सुरक्षा देने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।