Jhansi News: झांसी में मरीज के बेड पर लेटे डॉक्टर साहब: स्टूल पर बैठा बीमार, सीएचसी में लेटकर इलाज करने का वीडियो वायरल

Jhansi News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर मरीज के बेड पर लेटकर आराम फरमाते हुए इलाज करता नजर आया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-31 10:54 IST

Jhansi News:  जिले के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर मरीज के बेड पर लेटकर आराम फरमाते हुए इलाज करता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर लापरवाही से मरीज का इलाज करता दिख रहा है।

ये आराम का मामला है!

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि डॉक्टर रामपाल मरीज के बेड पर लेटे हुए हैं, पैर फैलाये हैं, और एक बीमार महिला उनके पास स्टूल पर बैठी है। डॉक्टर महिला से पूछते हैं, "बुखार तो नहीं आता अम्मा...?" इस दौरान वे बीच-बीच में मोबाइल भी चलाते नजर आते हैं।यह लापरवाही और असंवेदनशीलता का मामला है, जिसमें डॉक्टर ने न केवल अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज किया, बल्कि मरीजों के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया भी दिखाया।

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

इस वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से ही चिकित्सकीय सुविधाओं की कमी देखी जाती रही है, लेकिन इस प्रकार के मामलों से यह और स्पष्ट हो जाता है कि मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की भारी कमी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए, लेकिन जब वे खुद लापरवाही बरतेंगे, तो आम जनता का स्वास्थ्य सेवाओं से भरोसा उठ जाएगा।

सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर विचार जरूरी

यह मामला सरकारी अस्पतालों की जमीनी हकीकत को उजागर करता है। मरीजों को बेहतर इलाज देने की बजाय यदि डॉक्टर खुद आराम फरमाने लगेंगे, तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठेंगे। यह मामला झांसी की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। अब देखना होगा, इस मामले में क्या कार्रवाई होती है

Tags:    

Similar News