Sambhal: सांसद जियाउर रहमान के मकान पर चलेगा बुलडोजर! नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम
Sambhal: सपा सांसद वर्क का सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में पुष्तैनी मकान है। घर काफी पुराना हो जाने के बाद सांसद उसका पुर्ननिर्माण करा रहे हैं।;
Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान वर्क के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलेगा। संभल जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन मकान को लेकर सांसद को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि नक्शे की मंजूरी लिये बिना मकान का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल में हुए हिंसा के आरोपी हैं। जियाउर रहमान वर्क पर संभल में भीड़ को उकसाने का आरोप है। वहीं प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किये जाने पर संभल सांसद का कहना है कि उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। यदि कोई नोटिस दिया गया है तो उसका जवाब भी दिया जाएगा। वैसे मकान का निर्माण कार्य बीते एक साल से बंद है।
सपा सांसद वर्क का सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में पुश्तैनी मकान है। घर काफी पुराना हो जाने के बाद उसे तुड़वाकर सांसद पुर्ननिर्माण करा रहे हैं। बीते दो सालों से समाजवादी पार्टी के सांसद के नये मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। संभल जिला प्रशासन ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए हैं। सांसद को पांच दिसंबर को जारी किये गये नोटिस में एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने कहा है कि मकान का निर्माण बिना नक्शा पास किए हो रहा है।
यहीं नहीं सपा सांसद पर मकान का नक्शा न दिखाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। नोटिस के जरिए 12 दिसंबर तक सांसद से जवाब मांगा गया है। यदि 12 दिसंबर तक जवाब नहीं दिया गया तो बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही सांसद को जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि यदि संतोषजनक जवाब न देने और बिना नक्शे के मकान का निर्माण कार्य जारी रखने पर 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
संभल हिंसा पर सपा सांसद ने दी थी प्रतिक्रिया
बीते 24 नवंबर की संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन चलाया था। यहीं नहीं संभल में हिंसा प्रभावित इलाके में बिजली विभाग की टीम ने भी कार्रवाई की थी। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान वर्क ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि सम्भल से तल्ख हकीकत सामने आ रही है। पांच मुस्लिमों की जान लेने के बाद भी इस वर्ग के लोगों के मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और बेबुनियाद इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं।