Sambhal Jama Masjid News: संभल जामा मस्जिद की रंगाई पर रोक, हाईकोर्ट ने सिर्फ सफाई की दी मंजूरी

Sambhal Jama Masjid News: संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई मामले को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।;

Update:2025-02-28 11:32 IST

Sambhal Jama Masjid News

Sambhal Jama Masjid News: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस संबंध में दायर याचिका पर अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। एएसआई की रिपोर्ट में मस्जिद में किसी प्रकार की रंगाई-पुताई की आवश्यकता नहीं बताई गई। एएसआई द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया कि मस्जिद की मौजूदा स्थिति में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है। जांच के दौरान मस्जिद परिसर में गंदगी और कुछ जगहों पर झाड़ियां उगी हुई पाई गई। इसके फोटोग्राफ्स भी कोर्ट में जमा किए गए हैं। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि एएसआई मस्जिद परिसर की सफाई कराए और उगी हुई झाड़ियों को हटाए।

मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति

मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में ऑब्जेक्शन दाखिल करने के लिए समय मांगा है। वहीं, हिंदू पक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने के लिए एफिडेविट फाइल करने का अनुरोध किया है।

अगली सुनवाई 5 मार्च को

संभल के जामा मस्जिद मामले की अगली सुनवाई के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट ने पांच मार्च की तारिख तय की है। अगली सुनवाई में मुस्लिम और हिन्दू पक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल मस्जिद की रंगाई-पुताई नहीं होगी। लेकिन मस्जिद परिसर की साफ़ सफाई का काम किया जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News