Sambhal News: संभल में सपा नेता ने CM योगी से की मांग, ईद की नमाज के दौरान हेलिकॉप्टर से हो पुष्पवर्षा
Sambhal News: सपा नेता फिरोज खां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के सम्बन्ध में एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।;

संभल में सपा नेता ने CM योगी से की मांग (photo: social media )
Sambhal News: रमजान का मुबारक महीना आखिरी दिनों में है। यह त्योहार न केवल इबादत और शुक्राने का दिन है, बल्कि भाईचारे, मोहब्बत और खुशियों को बांटने का भी है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के संभल में कांवड़ियों की तरह नमाजियों पर भी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की मांग को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को दिया। सपा नेता ने कहा जैसे कांवड़ यात्रा में पुष्प वर्षा की परंपरा चली आ रही है वासे ही नमाजियों पर भी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी चाहिए। उन्होंने बताया रमजान के दौरान 30 दिन तक रोजे रखने वाले देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करते हैं।
संभल में अधिकारियों द्वारा घरों की छतों पर सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गयी है। इसी बीच सपा नेता फिरोज खां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के सम्बन्ध में एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में फिरोज खां द्वारा मांग की गयी है कि कांवड़ियों और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करवाई गयी थी, इसी तरह इस बार अलविदा जुमा और ईद की नमाज पर भी नमाजों पर पुष्पवर्षा की जाये। सपा नेता का कहना है कि अगर पुष्प वर्षा की अनुमति मिल जाये तो 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को साकार करने में मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल का विरोध नहीं होना चाहिए।
ईद की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियां
बता दें , संभल में ईद की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। ईद की नमाज से पहले सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही लाउडस्पीकर की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। एएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि कोतवाली परिसर में पीस कमेटी के लोगो की मीटिंग कराई जिसमे सभी धर्मो के लोग शामिल हुए थे। सभी को अवगत कराया गया कि नमाज़ सड़कों पर या छतों पर नहीं ईदगाह और मस्जिदों के अंदर परिसर में ही नमाज़ अदा करें।