Sambhal Violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस, जामा मस्जिद कमेटी के सदर पहले ही गिरफ्तार
Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बड़ी कार्रवाई में पहले ही सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।;
Sambhal Violence
Sambhal Violence: संभल में बीते वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुए हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। इससे पहले जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमे में सांसद बर्क के अलावा सुहेल इकबाल को भी नामजद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई कोतवाली संभल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 335/24 के तहत की जा रही है। आरोप है कि सांसद बर्क और अन्य आरोपियों ने हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई थी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सांसद को विवेचना में शामिल करना आवश्यक है। उनके सार्वजनिक बयानों और अदालत में दिए गए हलफनामों की भी जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि सात साल से अधिक की सजा वाले मामलों में विवेचना में सहयोग करने के लिए पुलिस धारा 41ए के तहत नोटिस जारी कर सकती है। इस दौरान आरोपी को अग्रिम जमानत की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन अगर पुलिस चार्जशीट दाखिल करती है, तो कोर्ट में सुनवाई के दौरान जमानत लेनी होगी।
सदर जफर अली हो चुके है गिरफ्तार
इससे पहले रविवार को पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को गिरफ्तार किया था। अब सांसद बर्क के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी विवेचक के विवेक पर निर्भर होगी। इस मामले में आगे भी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।