Sambhal News: 127 जगहों पर लगाए जाएंगे 300 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

Sambhal News: बीते साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा भड़क गई थी। संभल की हिंसा में चार लोगों की जान भी चली गयी थी।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2025-02-23 17:54 IST

sambhal news

Sambhal News: जिले में पिछले साल हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त-दुरूस्त बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन शहर की सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों समेत 127 जगहों पर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि भूषण तिवारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अनुदान के तहत दो करोड़ रुपये की लागत से शहर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंग। जिससे चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी।

मणि भूषण तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी ढंग से निगरानी रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना का प्रस्ताव रखा है। शहर में 127 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा को मजबूत करेंगे। इससे यातायात प्रबंधन, कानून प्रवर्तन और सार्वजनिक सुरक्षा में भी मदद मिलेगी।

24 नवंबर को हुई संभल में हिंसा

बीते साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा भड़क गई थी। संभल की हिंसा में चार लोगों की जान भी चली गयी थी। वहीं 30 से ज्यादा अफसर और पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। संभल हिंसा में जांच के दौरान यह सामने आया कि इसकी हिंसक घटना की दुबई में बैठे शाकिर साठा ने गुर्गों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने शाकिर साठा के गुर्गे मुल्ला अफरोज और वारिस को गिरफ्तार किया था।

दुबई में रह रहे शाकिर साठा चोरी के वाहनों और विदेशी असलहों को कई राज्यों और नेपाल में सप्लाई करता है। उस पर संभल के साथ ही विभिन्न राज्यों में 54 मुकदमे दर्ज हैं। साल 2012 में फरार होने पर साठा की हिंदूपुरा खेड़ा में तीन सौ गज जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर दिया था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए शहर में पुलिस चौकी खोली जा रही हैं। अपराधी शारिक साठा की कुर्क की गयी जमीन जल्द ही पुलिस विभाग को मिल जाएगी।

Tags:    

Similar News