Rahul Gandhi Reached Hathras: पीड़ित परिवार से मिले और बिना मीडिया से बात करे लौटे राहुल गांधी
Rahul Gandhi Reached Hathras: हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार वालों से मिलकर राहुल गाँधी वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।;
Rahul Gandhi Reached Hathras: आज राहुल गांधी हाथरस पहुंचे थे जहाँ उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की। उनके आगमन से पहले गांव छावनी में तब्दील हो गया। करीब 45 मिनट पीडित परिवार से अकेले में बातचीत कर राहुल गांधी वापस लौट गए। यहां पर उनके द्वारा मीडिया से भी कोई बात नहीं की गई।
गुरुवार की सुबह करीब 11:25 बजे कांग्रेस के मुखिया हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी पहुंचे। यहां पर काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। सुरक्षा घेरे में राहुल गांधी पीडित के घर के अंदर गए और यहां पर करीब 45 मिनट तक परिजनों से अकेले में बातचीत कर, उनकी व्यथा को सुना। यहां पर बातचीत करने के बाद राहुल गांधी चुपके से मीडिया से बिना बात किए ही निकल गए।
राहुल गाँधी के जाने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का कहना है कि शासन प्रशासन ने जो छूठे वायदे किए थे और केवल और केवल परिवार को बंधक बनाकर रखा है, इसीलिए राहुल जी उनकी वेदना सुनने के लिए आए थे। वेदना सुनकर कर वह चले गए।
आज राहुल गाँधी जब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तब मुलाकात के करीब एक घंटे बाद उन्होंने प्रशासन के अधिकारीयों को बातचीत के लिए बुलाया। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने जुलाई में ही राहुल गाँधी से संपर्क किया था। और उन्होंने यह बताया कि घटना के बाद यूपी सरकार की ओर से जो नौकरी का वादा, घर का वादा किया गया था वो पूरा नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें सुरक्षा मिली है और सुरक्षा की वजह से ही वो कैद हैं।
क्या था पुराना मामला
राहुल गाँधी आज हाथरस दौरे पर है जिसके बाद चार साल पुराना हादसा फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। उस हादसे की बात करे तो 14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक दलित युवती के साथ उसी एक गाँव के कुछ लोगों ने रेप किया था। जिसमें इलाज के दौरान ही पीड़िता की मौत हो गई थी। बाद में कार्रवाई के दौरान मामले के एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि उस हादसे के बाद 3 अक्टूबर, 2020 को भी पीड़िता के परिवार वालों से राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने मुलाकात की थी। तब उन्होंने यह घोषणा की थी कि वो मृतका को न्याय दिलाएंगे।
बता दें कि उस हादसे के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात के अंधेरे में ही मृतका का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया था।
संभल गए थे राहुल गाँधी
आज राहुल गाँधी के हाथरस दौरे पर बीजेपी ने सवाल उठाया है। उन्होंने राहुल गाँधी के हाथरस दौरे की टाइमिंग पर सवाल किया है. बता दें की इससे पहले राहुल और प्रियंका गाँधी संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे। आज बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि चाहे संभल हो या हाथरस, वह (राहुल गांधी) सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए वहां जाते रहते हैं, किसी और वजह से नहीं।