Hathras News: कोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Hathras News: कोतवाली सासनी क्षेत्र के हाथरस स्थित श्री हरि आइस एंड कोल्डस्टोरेज में तमाम व्यापारियों का किराने का सामान रखा हुआ है। जिसमें मेवा, मिर्च-समाले आदि शामिल हैं।;

By :  G Singh
Update:2025-04-01 19:39 IST

Hathras News: सासनी के आगरा अलीगढ़ रोड स्थित आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हाथरस व अलीगढ़ की फायर ब्रिगेड कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। कोल्ड के एक चेम्बर में रखे किराने के सामान में आग से मौके पर लोगों का रुकना दूभर हो गया। मिर्च में आग के कारण राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया। आग में भारी नुकसान की बात कही जा रही है। 

कोतवाली सासनी क्षेत्र के हाथरस स्थित श्री हरि आइस एंड कोल्डस्टोरेज में तमाम व्यापारियों का किराने का सामान रखा हुआ है। जिसमें मेवा, मिर्च-समाले आदि शामिल हैं। इसके अलावा आलू का भी यहां पर भंडारण होता है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कोल्ड स्टोरेज के किराने के सामान रखे वाले चैम्बर में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई।

चैंबर से धूंआ उठता देखा तो वहां पर मौजूद मजदूरों व कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कई घंटे तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे, लेकिन आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। अलीगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। समाचार लिखे जाने तक आग नहीं बुझ सकी थी। 

मिर्च जलने से लोगों को हुई सांस लेने में दिक्कत

कोल्ड स्टोरेज में लगी आग में मिर्च सहित किराने का काफी सामान जल रहा था, लेकिन मिर्च जलने के कारण यहां पर मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीर भी काफी परेशान नजर आई। हवा के साथ मिर्च की गंध लोगों की सांस रोक रही थी। 

दहशत में आए लोग

कोल्ड स्टोरेज में आग की जानकारी और हवा के साथ उड़ रही मिर्च की गंध से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। यहां पर लोग आग को लेकर काफी परेशान नजर आए। आग में तमाम व्यापारियों का किराने का काफी नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News