Hathras News: हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा

Hathras News: कोतवाली सदर पुलिस ने मुरसान गेट स्थित हनुमान मंदिर से चोरी करने की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया।;

By :  G Singh
Update:2025-04-01 22:59 IST

thief who stole from Hanuman temple was caught (Photo: Social Media)

Hathras News:  कोतवाली सदर पुलिस ने मुरसान गेट स्थित हनुमान मंदिर से चोरी करने की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया। वाहन चेकिंग के दौरान नगला धनसिंह के निकट बदमाश को रोका गया तो वह पुलिस हमलावर हो गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के पास से मंदिर से चोरी किया गया सामान पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई

कोतवाली सदर क्षेत्र के बौहरे वाली देवी मन्दिर के पास स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से बदमाश नगदी, मन्दिर का सामान लोटा, घण्टी, ज्योति का स्टैण्ड, बजाने का तवा आदि चोरी कर ले गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई। मंदिर के पुजारी शनि गोस्वामी पुजारी पुत्र गुड्डू गोस्वामी निवासी वाला पट्टी चौक थाना कोतवाली नगर मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड 

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। जिसके उपरान्त टीमां द्वारा लगातार घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे थे। जिसके तहत नगला धन सिंह कुंवरपुर रोड के पास थाना कोतवाली सदर पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड हो गई।

ये सामान हुए बरामद

जवाबी कार्यवाही में हनुमान मन्दिर में चोरी करने वाला एक अभियुक्त शोएब उर्फ कुब्बा निवासी नगला तन्दुला इगलास रोड थाना हाथरस गेट पैर में गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए।अस्पताल भेजा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मन्दिर से चोरी किये गये 2500 रुपये नगद, मन्दिर का सामान लोटा, घण्टी, ज्योति का स्टैण्ड, बजाने का तवा आदि व 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News