Hathras News: ट्रक चोरी कर टुकड़े-टुकड़े बेचने वाला गैंग गिरफ्तार, पांच शातिर दबोचे

Hathras News: ट्रक चोरी करने के बाद टुकड़े-टुकड़े कर बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।;

By :  G Singh
Update:2025-03-26 21:07 IST
Firozabad News

Five members of gang arrested stole trucks and sold them in pieces (Photo: Social Media)

  • whatsapp icon

Hathras News: ट्रक चोरी करने के बाद टुकड़े-टुकड़े कर बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सदर पुलिस ने गाडियों को चोरी कर काटकर स्क्रेप कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया। पांच शातिरों को गिरफ्तार कर काटे गए वाहनों के पार्टस व रुपए किए भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

शहर के जलेसर रोड बलराम कॉलोनी निवासी पुष्पेन्द्र राठौर पुत्र सुन्दरलाल के आयशर कैन्टर को महावीर ट्रांसपोर्ट आगरा रोड से बदमाश 26 फरवरी की रात को चोरी कर ले गए। वहीं 21 मार्च 2025 को शिंदी पुत्र श्री जान मोहम्मद निवासी पत्थर वाली रोड थाना हाथरस गेट के ट्रक को झा हॉस्पीटल के पास से चोरी कर लिया गया। इन दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा गठित पुलिस की टीम व एंटी थेफ्ट टीम की कोशिश कामयाब रही। पुलिस टीमों की ग्राउन्ड रिपोर्ट, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कोतवाली सदर पुलिस व एंटी थेप्ट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को कैन्टर व ट्रक चोरी कर गाडियों को काटकर स्क्रेप तैयार सस्ते दामों में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएम बंबा और तीन सदस्यों को स्क्रैप गोदाम गांव नन्दलालपुर खन्दौली आगरा रोड से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सिध्दार्थ अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी छिली ईट रोड घटिया आजमखां थाना हरिपर्वत आगरा, सूरज राठौर पुत्र बबली राठौर निवासी आजद नगर खन्दारी थाना हरिपर्वत आगरा, प्रमोद राठौर पुत्र शंकर लाल निवासी लक्ष्मीनगर थाना कोतवाली नगर हाथरस, आरिफ पुत्र वहीदखान निवासी वातेखां मिस्त्री गली फिजिकल रोड पुरानी शिवपुरी थाना फिजिकल जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश और अमन खां पुत्र मौहम्मद वाहिद निवासी पुरानी शिवपुरी इमामवाडा देहात थाना जनपद शिवपुरी एमपी हाल निवासी इंदिरा नगर कमल स्कूल के पास थाना हाथरस गेट के नाम शामिल हैं।

ये किया बरामद

बदमाशों के पास से पुलिस ने 1,50,000 रुपए, 06 नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन, गाडियों के बॉडी पार्ट टायर, कमानी, इंजन, खिडकी, बैट्री आदि, 7 मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद हुआ है।

गैंग के सभी सदस्य करते थे अलग अलग काम

गैंग ने अपने अपने कार्यों को अलग अलग लोगों में बांट रखा था, जिसमें सभी ने मिलकर तीन भागों में अपने अपने काम बांट रखे हैं, जिसके गैंग के कुछ सदस्य चोरी करते हैं, कुछ सदस्य गाडियों को काटते हैं तो कुछ सदस्य स्क्रेप के बाद सस्ते दामों में स्क्रैप को बेचते हैं।

खंदौली से चल रहा था पूरा काम

गैंग के सदस्य सिद्धार्थ अग्रवाल अपना स्क्रेप का कार्य खंदौली नंदलालपुर में किराए पर लिए गए गोदाम में करता था। यह गोदाम अनिल दत्त शर्मा के लडके सौरभ से किराये पर ले रखा था, गाडियां चोरी करने के बाद गोदाम में ले जाकर गैस कटर के माध्यम से गाडियां काट देते हैं। स्क्रेप बनाकर गाडियों के पुर्जे पुर्जे अलग अलग कर मार्केट में बेच देते हैं। आरिफ व अमन खां गोदाम पर रहकर गाडियां काटने का कार्य करते थे। सिद्धार्थ अग्रवाल, सूरज राठौर पुत्र बबली राठौर निवासी खन्दारी आगरा व प्रमोद राठौर पुत्र शंकर लाल व हिमांशू पुत्र हरीशंकर कुशवाह , कुलदीप पुत्र दिनेशचन्द्र तीनों हाथरस के रहने वालों के साथ मिलकर गाडियां चोरी करते थे। सूरज राठौर व सिद्धार्थ अग्रवाल ट्रांसपोर्ट का भी काम करते हैं।

शातिर अपराधी हैं अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। गाडियां आयशर, कैन्टर आदि को चोरी कर उनको काटकर स्क्रेप कर सस्ते दामो में बेच देते हैं। इनके द्वारा जनपद हाथरस के अतिरिक्त अन्य जनपदों में गाडिया चोरी की गयी हैं, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । बरामद नम्बर प्लेटो के सम्बन्ध में गहनता से जांच करके गैंग के अन्य सदस्यो को ट्रेस करके विधिपूर्ण कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News