Hathras News: चचिया ससुर करता है अश्लील हरकत, पति मांग रहा बुलेट बाइक

Hathras News: विवाहिता ने पति एक बुलेट बाइक की मांग करते हुए तंग परेशान करने लगा, आरोप है कि चचिया ससुर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगे, विरोध किया तो विवाहिता को बुरी तरह मारापीटा।;

By :  G Singh
Update:2025-03-21 20:39 IST

विवाहिता ने पति पर दहेज़ में बुलेट मांगने का लगाया आरोप (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चचिया ससुर अश्लील हरकत करता है और पति अतिरिक्त दहेज़ में बुलेट बाइक मांग रहा है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने फरीदाबाद निवासी अपनी ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी दिसंबर 2024 को थाना सारन जिला फरीदाबाद निवासी युवक से हुई थी। पिता ने शादी में 15 लाख रुपए खर्च किए थे। सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान के अलावा पांच लाख रुपए नगद दिए थे। विदा होकर विवाहिता ससुराल पहुंची तो उसी दिन से पति, सास, जेठानी, चचिया ससुर, ननद, ननदोई शादी में दिए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए।

आरोप है कि पति एक बुलेट बाइक की मांग करते हुए तंग परेशान करने लगा, आरोप है कि चचिया ससुर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगे, विरोध किया तो विवाहिता को बुरी तरह मारापीटा। इसकी सूचना अपने पिता को देनी चाहिए तो ससुराल के लोगों ने माता-पिता से बातचीत भी नहीं करने दी।

मुकदमा दर्ज

विवाहिता के पिता अपने भाई व अन्य परिजनों को लेकर ससुराल आए। उनको पूरी जानकारी दी तो ससुराल के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और पिता, चाचा, भाई, बहिन व भाभी को अपमानित कर, उनके साथ ही विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस बात की शिकायत पुलिस से की। वहीं कोतवाली हाथरस गेट में भी तहरीर दी गई। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

Tags:    

Similar News