Hathras News: मैक्स की टक्कर से बाइक सवार दो वृद्धों सहित तीन की मौत

Hathras News: हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड हनुमान चौकी के निकट देर रात को मैक्स ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए।;

By :  G Singh
Update:2025-03-20 19:25 IST

Three people including two people died in collision with Max in Kotwali Sasni Hathras(Photo: Social Media)

Hathras News: हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड हनुमान चौकी के निकट देर रात को मैक्स ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां पर दो घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीसरे को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। यहां पर उसकी भी मौत हो गई। हादसे में एक साथ तीन मौतों से मृतकों परिवार व गांव में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।


कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला फतेला निवासी 60 वर्षीय मेवाराम पुत्र हीरा सिंह की आंखों में मोतिया बिंद की शिकायत थी। उनकी आंखों को डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके 70 वर्षीय रिश्तेदार पूरन सिंह पुत्र नौबतराम निवासी नगला फतेला और 35 वर्षीय गीतम सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी विघैपुर बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ गए हुए थे। वह बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे अलीगढ़ से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों लोग हनुमान चौकी के पहुंचे तो सामने से आ रही एक मैक्स लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में तीनों घायल हो गए।


108 एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने पूरन सिंह और गीतम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मेवाराम को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहीं अलीगढ़ में उपचार के दौरान मेवाराम की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दो शव एक गांव और एक शव दूसरे गांव पहुंचा तो दोनों गांवों में मातम छा गया।

Tags:    

Similar News