Hathras: अंतर्राज्यीय दो बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार

Hathras: सासनी पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्यीय बदमाश अवैध असलाह लिए हुए बाइक से गांव लालगढी से तिलोठी होते हुए अलीगढ की तरफ जा रहे हैं।;

By :  G Singh
Update:2025-03-18 16:10 IST

hathras news

Hathras News: कोतवाली सासनी क्षेत्र के तिलोठी गोपालपुर से सासनी को आने वाले रोड पर पुलिस की अंतर्राज्यीय दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जबावी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा के आदेश पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सासनी पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्यीय बदमाश अवैध असलाह लिए हुए बाइक से गांव लालगढी से तिलोठी होते हुए अलीगढ की तरफ जा रहे हैं। बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, कोई गंभीर घटना कर सकते हैं। पुलिस की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक पर आते हुए दो बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए तिलोठी गोपालपुर से सासनी आने वाली रोड पर थाना सासनी पुलिस की बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन निवासी लालगढी थाना सासनी घायल हो गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

घायल अभियुक्त का साथी संजू अंधेरा होने के कारण फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार कांबिंग की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक बाइक, अवैध असलाह-कारतूस बरामद किए। बरामद बाइक के बारे में जानकारी करते पर पता चला कि बाइक चोरी की है और उसके संबंध में थाना बदरपुर जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अपराधी है, जो पूर्व में जेल जा चुका है।

इसके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे आदि संगीन धाराओं में जनपद हाथरस, अलीगढ, आगरा, दिल्ली में दर्ज हैं। चिरंजीव नाथ सिंहा, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सासनी पुलिस की जबावी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश पर दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News